- Get link
- X
- Other Apps
Featured post
loading...
loading...
कुरान के बारे में इस मुसलमान ने किये कई चौंकाने वाले खुलासे – कट्टरपंथी हैरान – सवाल ये, कि क्या सच यही है ?
- Get link
- X
- Other Apps

आज हम जो ख़बर और उस ख़बर से रिलेटेड वीडियो दिखाने वाले हैं, वो बेहद चौकाने वाली है l इस ख़बर के बाद सियासी स्तर पर बवाल मच सकता है और धर्म के ठेकेदार कट्टरपंथियों के कान खड़े हो सकते हैं l
आये दिन हमारे देश में हिन्दू और मुस्लिमों के बीच अपने-अपने धर्मों को लेकर लड़ाई झगड़े होते ही रहते हैं l कुछ मुसलमानों को हिन्दुओं के रीति रिवाज़ अच्छे नहीं लगते तो कुछ हिन्दुओं को मुसलमानों के रीति रिवाज नहीं भाते l
हर कोई अपने धर्म को सबसे अच्छा और सबसे बड़ा साबित करने में लगा रहता है, फिर चाहे इनकी लड़ाई में किसी की जान क्यों न चली जाए l आजकल दो धर्मों की लड़ाई तो राजनीतिक लड़ाई दिखने लगी हैं, और सभी दूसरे धर्म के नेता अपनी रोटी सेकने के लिए लोगों को भड़काते रहते हैं l
न जानें कितने सालों से अयोध्या का राम मंदिर अब तक नहीं बन पाया, क्योंकि भगवान राम का मंदिर दो धर्मों की लड़ाई के बीच पिस कर रह गया और अब तक नहीं बन पाया है l हिन्दू बोलते हैं हमारे भगवान का जन्म हुआ था यहाँ, तो वहीँ मुस्लिम कहते हैं कि उनकी बाबरी मस्जिद है l एक ही जगह पर दो धर्मों के पूजा स्थल कैसे हो सकते हैं यही सारी समस्या का विषय है l
देश में मोदी सरकार है और यूपी में योगी सरका l मोदी सरकार को 2019 में 5 साल पूरे हो जायेंगे और मोदी सरकार से सभी को उम्मीद है कि वे इस बार भगवान राम का मंदिर बनवाकर ही छोड़ेंगे l हालाँकि मोदी सरकार ने भी देश की जनता को इस बात का भरोसा दिलाया है कि इस बार राम मंदिर बन कर रहेगा, लेकिन कुछ मुस्लिम धर्म के ठेकेदार मंदिर निर्माण की रोक में लगे हुए हैं l
इसी बीच हमारे पास एक ऐसा वीडियो आया है जिसमें एक मुस्लिम शख्स खुदको भगवान् राम का वंशज बता रहा है और उसका कहना है कि वो चन्द्र वंशज है और ऐसा उसकी कुरान में भी लिखा है l
इस शख्स को आप वीडियो में कहते हुए सुनेंगे कि “मै चंद्रवंशी हूँ , हमारे 360 गाँव राम के हैं, कुशवाहा राजपूत हैं हम l हम भगवान राम को अपना दादा मानते हैं l हम भगवान राम के बेटे लव और कुश में से कुश के वंशज हैं l
इस मुस्लिम का कहना है कि कुरान में भी पैगम्बर मोहम्मद साहब ने लिखा है कि किसी अन्य दूसरे धर्म की बुराई आपको नहीं करनी है बल्कि उनके भी पैगम्बर और देवताओं का आदर सत्कार करना चाहिए l इस मुस्लिम शख्स का कहना है कि भगवान कृष्ण के बारे में भी मोहम्मद साहब ने कहा है कि जो कि उनके हबीस हैं कि ‘ हिन्द में एक नबी हुए थे जिनका रंग था सावला और नाम कन्हैया था, इसलिए जितने भी पैगम्बर रहे हैं उनका आदर सत्कार करना चाहिए और उनको इज्जत देनी चाहिए l
इस वीडियो के आने के बाद सियासी स्तर पर भूचाल आ सकता है और कट्टरपंथी परेशान हो सकते हैं l इस वीडियो में आप साफ़ सुन सकते हैं कि कैसे ये मुस्लिम शख्स खुद को भगवान राम का वंशज और इन सब बातों को कुरान में लिखा हुआ बता रहा है
source- http://newsspirit.com
- Get link
- X
- Other Apps
loading...
Comments
Post a Comment